
नोएडा। नोएडा के कोतवाली 142 इलाके में स्थित सेक्टर 138 के एक बंद गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते हैं फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद दमकल की 8 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया। ये आग सेक्टर 138 स्थित सोलर प्रिंट प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के टीन के बंद गोदाम में देर रात लगी। गोदाम के बंद होने के कारण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और ग्राउंड फ्लोर का गेट को तोड़कर फायर ब्रिगेड की टीमों ने गोदाम के अंदर प्रवेश किया और फस्र्ट फ्लोर पर सीढ़ी लगाकर आग पर काबू पाया।