कोरबा। विकासखंड कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ लोग काम करने के लिए कर्नाटक गए हुए थे जहां पर उन्हें बोरवेल कंपनी के द्वारा बंधक बना लिया गया है। संरक्षित जनजाति समुदाय से वास्ता रखने वाले इन लोगों को मुक्त कराने के लिए भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मनोज पाराशर, विकेश झा, और अजय कुमार ने मांग की है कि अविलंब मजदूरों को कर्नाटक से मुक्त कराकर उनके घर भिजवाने की व्यवस्था कराई जाए।