गेवरा-दीपका। नगर पालिका दीपका में मितान घर की शुरुआत हुई है। पहले दिन 3 आवेदकों ने घर बैठे जरूरी प्रमाण पत्र बनवाएं। मितान योजना के शुभारंभ पर कार्यालय पहुंचे लाभान्वित हितग्राहियों को कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सर्टिफिकेट दिए। नगर निगम क्षेत्र में राज्य शासन ने मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की। अब नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।इसी योजना के तहत कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने नगर पालिका दीपका में मितान घर का शुभारंभ किया है। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोग भी घर बैठे जरूरी प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। कॉल करने पर अफसरों की टीम घर पहुंचेगी और आवेदक से जरूरी दस्तावेज लेने के बाद प्रमाण पत्र जारी करने के बाद घर पहुंचाकर देगी। कटघोरा विधायक कंवर ने बताया कि राज्य शासन ने मितान योजना का विस्तार करते हुए छत्तीसगढ़ के 44 नगर पालिकाओं में लागू करने की घोषणा की है। इसी के तहत नगर पालिका दीपका में मितान घर की शुरूआत हुई है। शुभारंभ मौके पर नगर पालिका की अध्यक्ष संतोषी दीवान, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उत्तम दुबे, राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष विशाल शुक्ला, पार्षद अरूणीश तिवारी, राकेश सिंह, गया प्रसाद चंद्रा, रामू कंवर, हर्षित देवी, नील कुसुम, कुसुमलता कैवर्त, अंजना जयसवाल, एल्डरमैन हरि यादव, कुलदीप तिवारी, केदारनाथ सिंह मौजूद रहे। योजना से लाभान्वित हितग्राही को प्रमाण पत्र देते कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर।बनवाए जा सकते हैं ये जरूरी प्रमाण पत्र मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, नेत्र प्रमाण पत्र, भूमि रिकॉर्ड के नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, दुकान और स्थापना पंजीकरण, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड पंजीकरण, आधार कार्ड के मोबाइल नंबर में सुधार, नया पेन कार्ड, पेन कार्ड में सुधार, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, श्रम कार्ड पंजीयन।