गेवरा-दीपका। दीपका से पाली व बिलासपुर जाने मार्ग का करते हैं इस्तेमालबारिश होने के बाद अब बतारी मोड़ पर सड़क पर बने गड्ढे में भारी वाहन फंस रहे हैं। सड़क दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। आए दिन लग रहे जाम से भी चालकों की परेशानी बढ़ गई है। गड्ढे में पानी भरे होने पर चालकों के अंदाजा नहीं लगा पाने से वाहन से नियंत्रण खो बैठते हैं। दीपका से पाली, बिलासपुर जाने इस मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। सड़क पर भारी वाहनों का भी दबाव रहता है। बावजूद उसके मटेरियल भरकर गड्?ढे को समतल करने एसईसीएल दीपका प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही है। दीपका से पाली जाने बतारी मोड़ सिरकी से होकर चालकों की आवाजाही होती है। कोल परिवहन में लगे भारी वाहन भी इसी मार्ग से गंतव्य स्थल तक पहुंचते हैं। बतारी मोड़ पर भारी वाहनों के दबाव से मटेरियल उखडऩे के बाद सड़क पर बड़े गड्?ढे बन गए हैं। बारिश में पानी भरने पर गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाने पर मार्ग से गुजर रहे चालक कई बार नियंत्रण खो बैठते हैं। इसकी वजह से सड़क हादसे की आशंका बढ़ गई है। गड्ढों में पानी भरे होने से कीचड़ के बीच आवाजाही की मजबूरी बनी हुई है। कीचड़ सूखने पर उड़ते धूल से चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है।रात में दुर्घटना होने का खतरा अधिक: तनवीर ग्रामीण कांग्रेस के महामंत्री तनवीर अहमद ने बताया कि बतारी मोड़ पर गड्ढे को पाटने एसईसीएल दीपका प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही है। इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव रहता है ऐसे में गड्ढे में फंसकर रात में दुर्घटना का खतरा अधिक रहता है। गड्ढों में मटेरियल भरकर समतल करने के बाद ही मार्ग से आवाजाही करने वालों को जाम से निजात मिलेगा।