वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से हालात बदतर हो रहे हैं। भीड़ का दबाव और पुलिस के बैरियर पर श्रद्धालुओं की हालत खराब हो गई। घंटों भीड़ के दबाव में फंसे श्रद्धालुओं का सब्र टूट रहा था।
बैरियर पर भीड़ का दबाव एवं आगे बढ़ने की जद्दोजहद में आपाधापी का माहौल बन रहा था। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू होती रही। भीड़ के दबाव में दिल्ली निवासी युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया, तब जाकर वह ठीक हुए। प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त नजर आईं। एंट्री प्वाइंट से मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को दो घंटे का समय लगा। अब नए साल के पहले दिन तक श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह से ही ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ से हालात बिगड़ते नजर आए। सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला मंदिर की ओर बढ़ता नजर आया। हरिनिकुंज से लेकर मंदिर तक बाजार में भीड़ का दबाव बना हुआ था।