जांजगीर । जिले में बारिश थम गई है, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। बित दो दिनों से जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के ऊपर रहा है। तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण एक बार फिर गर्मी व उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कांकेर, राजनंदगांव, बीजापुर, नारायणपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, वही जांजगीर जिला मंगलवार को गर्मी के मामले में प्रदेश भर में पहले नंबर रहा। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तर-पूर्व राजस्थान में बना निम्न दाब के केंद्र, लखनऊ, पटना, डाल्टनगंज और अरूणाचल प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की सम्भावना है।