बिर्रा। ग्राम पंचायत तालदेवरी में शनिवार सुबह लगभग 9 बजे विशालकाय बरगद का पेड़ के गिरने से चार मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीण ललिता, महेत्तरीन बाई, नरेंद्र साहू, खीकराम साहू, अजय साहू का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बरगद का पेड़ गिरने के दौरान महेत्तरीन बाई का परिवार मकान के अंदर ही था जो बाल – बाल बच गए। तालदेवरी निवासी विजय कुमार साहू ने बताया कि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सरपंच और गांव के कोटवार को सूचना दे दी गई। साथ ही नुकसान को लेकर उचित मुआवजा की मांग की गई। सरपंच रामबाई से जब इस मामले को लेकर जानकारी ली गई तो सरपंच पति जोहन साहू ने बताया कि पटवारी को पेड़ गिरने की जानकारी दे दी गई है। पटवारी ने बताया कि मकान के ध्वस्त होने से हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी। वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई है। सरपंच पति ने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रभावित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। मकान गिरने से चारों परिवार परेशान हैं। इन दिनों बरसात का भी मौसम चल रहा है जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।