बिलासपुर, 15 जुलाई [एजेंसी]। शहर के चांटीडीह में डायरिया फैल गया है। देखते ही देखते 40 लोग उल्टी, दस्त का शिकार हो गए और एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। छह की हालत गंभीर बनी हुई है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर लगी, वैसे ही हड़कंप मच गया और मौके पर टीम पहुंच गई। जहां जांच करने में दूषित पानी के सेवन करने से बीमार होने की पुष्टि की गई। 17 मरीज को सिम्स में और अन्य नौ मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। इसमे मृतक महिला भी शामिल है। वर्षा के दिनों में शहरी क्षेत्र में डायरिया फैलने की आशंका प्रबल रहती है। ऐसे में इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निगम प्रयास में जुटा रहा। लेकिन, उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और कल दोपहर चांटीडीह क्षेत्र में एक के बाद एक बच्चों से लेकर बड़े तक बीमार होने लगे। देखते ही देखते 40 लोगों की हालत गंभीर हो चली। इसके बाद किसी संक्रमित बीमारी की आशंका को लेकर वार्डवासियों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। एक साथ बड़ी संख्या में बीमार होने की जानकारी लगते ही विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। तत्काल सीएमएचओ डा़ राजेश शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पीडि़तों की हालत देखते हुए तत्काल इलाज करवाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद 17 मरीजों को सिम्स में भर्ती कराया गया। उनमें से चांटीडीह निवासी 65 वर्षीय कमला मिश्रा पति हरि मिश्रा की उपचार के दौरान सिम्स में मौत हो गई। अन्य पांच की हालत कुछ ज्यादा ही गंभीर होने की दशा में आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ये सभी दूषित पानी पीने के वजह से बीमार पड़े हैं। ऐसे में मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका बनी हुई है।