बिलासपुर। न्यायधानी में मौसम का व्यवहार आज कुछ बदला हुआ है। आसमान में काली घटा छाई हुई है। जिले के आसपास तखतपुर क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि शाम या देर रात तक तेज वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही बिलासपुर बस सरगुजा संभाग में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आएगी।
मौसम विज्ञानीके मुताबिक मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, उरई, सीधी, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर तटीय उड़ीसा-तटीय गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।