जांजगीर : छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता नारायण चंदेल के भाई का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। उनके भाई की लाश रेल की पटरी से बरामद की गई है। सूचना पर जांजगीर जिले के एसपी पुलिस के आला अफसरों के साथ मौके पर पहुँच गए है। उनके भाई का नाम शेखर चंदेल है। उनकी लाश नैला रेलवे स्टेशन के आगे बरामद की गई है। शेखर चंदेल ने आत्महत्या की है या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक करने का पता चल पाएगा।