बीड जिले में अपना प्रभुत्व कायम करना चाहता था हत्यारोपी कराड, चार्जशीट में बड़ा खुलासा

मुंबई। महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में सीआईडी ने चार्जशीट में बड़े खुलासे किए हैं। चार्जशीट के अनुसार सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले का मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड बीड जिले में अपना प्रभुत्व कामय करना चाहता था, इसलिए उसने यहां दबदबा बनाए रखने और विकास परियोजनाओं से पैसे निकालने के लिए बीड जिले में कई आपराधिक गिरोह बनाए थे। मामले की जांच एजेंसी अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के जांच अधिकारी के सामने पेश हुए एक गुप्त गवाह के हवाले से आरोप पत्र में कहा गया है कि जबरन वसूली की रकम न मिलने पर कराड बेहद गुस्सा हो जाता था और पीडि़तों का अपहरण या हमला करके उन्हें परेशान करता था।मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बीड जिले की एक अदालत के समक्ष पिछले सप्ताह देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों, जिनमें से एक जबरन वसूली का है, उसमें दायर किए गए विशाल आरोप पत्र में पांच गुप्त गवाहों के बयान शामिल हैं।जब सरपंच संतोष देशमुख को प्रताडि़त किया जा रहा था, तब हमलावरों ने 15 वीडियो बनाए थे। आठ तस्वीरें खींचने के साथ ही दो वीडियो कॉल भी किए थे। ये बातें आरोपपत्र में कही गई हैं।
ये वीडियो और तस्वीरें पिछले सप्ताह बीड जिले की एक अदालत में सीआइडी द्वारा पेश किए गए आरोपपत्र का हिस्सा हैं। एक अधिकारी ने आरोपपत्र का हवाला देते हुए बताया कि वीडियो महेश केदार नामक एक आरोपित के स्मार्टफोन से शूट किए गए थे। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित वीभत्स तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर सामने आने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के बीड जिले के कुछ हिस्सों में बंद रहा। पुलिस ने बताया कि जिले के केज और पटोदा में पूर्ण बंद रहा, वहीं कुछ अन्य हिस्सों में आंशिक बंद रहा।वहीं, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सरपंच की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपितों को मौत की सजा देने की मांग की। पार्टी की पुणे इकाई के अध्यक्ष प्रमोद भांगिरे ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हत्या से संबंधित जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार राकांपा नेता धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड का पुतला जलाया। महाराष्ट्र के बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में चौतरफा घिरे सरकार में राकांपा कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया।

RO No. 13467/ 8