
कोरबा। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत बुधवारी बस्ती में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट और आगे की जांच से मौत के कारण स्पष्ट होने की बात पुलिस ने कही है। मृतक का नाम नीतिश भारती बताया गया है। डॉ. कामता भारती के द्वारा कुछ समय पहले ही बुधवारी क्षेत्र में नए मकान का निर्मिाण कराया गया। जिसमें फिलहाल नीतिश अकेले ही रह रहा था। आज सबेरे यहां नीतिश की मौत होने की जानकारी मिली। फांसी के फंदे पर उसका शव लटका मिला। 22 वर्षीय युवक के द्वारा किन कारणों से यह कदम उठाया गया, इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी है। युवक के द्वारा खुदकुशी करने की खबर होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।