कोरबा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ एवं जोन स्तर पर कांग्रेसियों को चुनाव के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार पर वार किया जा सके। आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ एवं जोन स्तर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिए भैंसमा के सद्भावना भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर के रूप में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने उपस्थित प्रशिक्षण सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है और उन्हे गुमराह किया जा रहा है। हम विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार को कामयाब नही होने देंगे और सोशल मीडिया और मैनेजमेंट को बूथ स्तर तक मजबूत बनाकर हम उन पर वार करेंगे और जनता को बतायेंगे कि साढ़े चार साल में भूपेश सरकार ने योजनाओं को धरातल पर लाकर दिखाया, जिससे प्रदेश की चहुंओर खुशहाली की बयार चल पड़ी है। उन्होने भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को लूट का कार्यकाल बताया और कहा कि आज गांव, गरीब, किसान सबकी समृद्धि बढ़ी है और सभी खुशहाल हैं। हमें प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर प्रचार करना है और जनता को गुमराह नही होने देना है।पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर ने कहा कि न्याय योजनाओं से सबको न्याय मिला और भूपेश सरकार ने गांव गांव में रोजगार का सृजन कर महिला सशक्तिकरण को बल दिया। यह ऐसी सरकार है जो गोबर और गौ-मूत्र को खरीदकर आम जनता को खुशहाल बना रही है। छ.ग. सरकार की योजनाएं देश में मॉडल बनकर उभरी हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी, बूथ एवं जोन स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और चुनाव मैनेजमेंट के गुर सीखे। सादिक अली ने कांग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डाला। योगेश कुर्मी ने बुथ प्रबंधन पर प्रकाश डाला। अरुण साहू ने सोशल मीडिया के उपयोग के तरीके बताएं। समीर सिंह चौहान ने बीजेपी व आरएसएस के गलत नीतियों को बताया। होरीलाल साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के महत्वपूर्ण व जनहितैषी योजनाओं को बताया। हरीश परसाई, फूल सिंह राठिया, अजीत दास महंत, हरकुवारी बिंझवार, दौलतराम राठिया, संतोष मिश्रा, धनेश्वरी कंवर, मेंहदी चौहान, हृदय शंकर, प्रवीण ओगरे, अनुपमा महंत, नंदकुमार कंवर, संतोष देवांगन ने भी प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित किया। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कार्यक्रम का संचालन और अंत में आभार व्यक्त किया।