सहारनपुर। सहारनपुर में बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में 3 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाशें सीट पर चिपक गईं। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। तीनों दोस्त मां शाकंभरी देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के चलते सहारनपुर-दिल्ली हाईवे पर 2 किमी का जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को हटावाया। इसके बाद आवागमन शुरू हुआ। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। कार की स्पीड तेज थी।
जब तक ड्राइवर कार को कंट्रोल करता, तब कार ट्रक में घुस गई। घटना नानौता के जधेड़ी फाटक पास गुरुवार रात की है। मरने वालों की पहचान आकाश (22) वर्मा, अंश उर्फ डिंपी (20) और हर्ष पंडित के रूप में हुई है। सभी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं। चश्मदीद ने बताया- कार की स्पीड 100 के आसपास थी। ट्रक के 200 मीटर पहले ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार ट्रक में जा घुसी। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर कार के कई पुर्जे इधर-उधर बिखर गए। कार में दो लोग आगे की तरफ बैठे थे। एक पीछे बैठा था। हम लोग दौड़कर गए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।