जांजगीर-चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित कुल बैंक, संबंधित ब्रांच, एटीएम जिले में बैंकिंग गतिविधियां मुद्रा लोन और आरसेटी की जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय साक्षरता जागरूकता एवं डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य आवश्यक स्थलों में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभागों द्वारा बैंक को प्रेषित ऋण प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समस्त शासकीय ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोन दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बैंकर्स को शासकीय योजनाओं से संबंधित खातों का त्वरित गति से आधार सीडिंग कराये जाने कहा।बैठक में बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन आदि गतिविधियों के साथ ही स्वरोजगार स्थापना हेतु प्रेषित ऋण प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों का जनधन खाता खुलवाने के साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा का कवच उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।