कोरबा। बूथ चलो अभियान के तहत आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधान सभा अंतर्गत शिवपुर चरचा ब्लॉक में बूथ कमेटीयों की बैठक महापौर राजकिशोर प्रसाद ने लिया। शिवपुर चरचा ब्लॉक के प्रभारी महापौर राज किशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में बताया कि बूथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बूथ कमेटियों का गठन कर छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने में बूथ पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. अबकी बार 75 पार के नारे को साकार करने के लिए हम सभी कांग्रेस जनों को तन्मयता के साथ कार्य करना चाहिए। बैठक मे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लालमुनि यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत लाकड़ा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, ब्लॉक प्रभारी प्रदीप गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष कुमुद मिश्रा, श्री लाल मोहम्मद एवं श्रीमती रामकली, पूर्व पार्षद नौशाद खान, पार्षद रामाधार टोप्पो, पूर्व पार्षद उर्मिला सिंह, एल्डरमैन एजाज गुड़, एल्डरमैन श्रीमती त्रिवेणी कुर्रे, एल्डरमैन सत्यनारायण मोदी, शमशाद खान, अलका साहू, राजा चंद्र, सद्दाम हुसैन, विक्रांत सिंह, बाबूलाल, विक्रम सिंह राज, अशोक ठाकुर अहमद रजा, मुस्तकीम, जानू सहित बड़ी संख्या में बूथ के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक पश्चात् बैकुंठपुर विधान सभा के प्रभारी संसदीय सचिव मा. श्री पासाथ रजवाड़े, विधायक मा. श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं संगठन जिलाध्यक्ष जनाब नजीर अजहर जी से जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन बैकुंठपुर में मुलाकात किया एवं मजबूत बूथ कमेटियों के गठन एवं आगामी चुनाव में उनकी अहम भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की।