कोरबा। बोतली गांव में एक 45 वर्षीय ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के अंतर्गत मर्ग रजिस्टर्ड किया है। पंचनामा के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
करतला पुलिस थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि बोतली गांव में रहने वाले ग्रामीण कलम सिंह राठिया पिता कुंज राम राठिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। गांव के एक खेत के पास उसका शव आज सुबह देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि पिछले 5 वर्ष से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। कई स्तर पर उसका उपचार कराया जा रहा था लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं आए। इस बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।