जांजगीर-चांपा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के 26 हजार 729 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग तैयारी में लग गया है।
गौरतलब है कि हर साल मार्च महीने के दौरान छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 26 हजार 729 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में 15 हजार 791 जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 10 हजार 938 परीक्षार्थी शामिल होंगे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड। परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा में प्रमुख रूप से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भौतिक रसायन, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, कृषि, कॉमर्स सहित अन्य प्रमुख विषय की परीक्षा आयोजित की जाती है। इधर बोर्ड परीक्षा के पूर्व 20 जनवरी 2025 से प्री बोर्ड एग्जाम भी होना है, ताकि बोर्ड परीक्षा के पूर्व एक तरह से रिहर्सल परीक्षा आयोजित की जा सके। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में बिजली पानी शौचालय टेबल कुर्सी की समुचित व्यवस्था बनाने आदेशित किया गया है। मुख्य बोर्ड परीक्षा के पूर्व सरकारी एवं
बोर्ड एग्जाम को लेकर बनाए गए 75 परीक्षा केन्द्र
जांजगीर जिले में इस साल बोर्ड परीक्षा को लेकर टोटल 75 केंद्र बनाए गए हैं इनमें पांच नए परीक्षा केंद्र है जो प्रमुख रूप से अकलतरा ब्लाक के किरारी, नवागढ़ ब्लाक के अमोदा, बम्हनीडीह ब्लॉक के चौरिया में परीक्षा होगी। इसी प्रकार पामगढ़ ब्लॉक के सरकारी स्कूल रसौटा एवं लोहर्सी सरकारी स्कूल को बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है। इन दिनों शीतकालीन अवकाश चल रहा है। वहीं सोमवार 30 दिसंबर से स्कूल स्कूलों के पट खुलेंगे। जनवरी 2025 से दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर तैयारी में जुट जाएंगे।
दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा नए सिस्टम के आधार पर बोर्ड परीक्षा लेने के पूर्व प्री एग्जाम लिया जाता है। इस दौरान यह जानने की कोशिश की जाती है कि सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ाई लिखाई किस तरह से हुई है। इसके बाद छात्र छात्राएं मार्च महीने के दौरान आयोजित किए जाने वाले बोर्ड परीक्षा में शामिल होते है। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रमुख रूप से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक रसायन, कला, कामर्स, कृषि सहित प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस दौरान नकल रोकने विशेष प्रमुख रूप से उडऩदस्ता टीम का गठन भी किया जाता है।