जांजगीर चांपा। बम्हनीडीह जिला प्रशासन की पहल पर स्कूलों में चलायी जा रही बोलेगा बचपन कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । इस अभियान को पंख देने कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा प्रतियोगिता कराई जा रही है । स्कूल , संकुल स्तर हुए प्रतियोगिता में चयनित बच्चों का विकासखंड स्तरीय बोलेगा बचपन प्रतियोगिता बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । अनेक विधा में ब्लॉक स्तर पर बच्चों का प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन किया गया है । अब ये 10 दिसम्बर को जिला स्तर पर आयोजित बोलेगा बचपन प्रतियोगिता में भाग लेंगे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि बोलेगा बचपन अभियान से बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है । उनमें बोलने की हिचकिचाहट दूर हो रही है । बच्चों मे मौखिक अभिव्यक्ति कौशल विकास गतिविधि के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास धीरे धीरे हो रहा है । इस अभियान से बच्चों में समझ तथा तर्क करने की क्षमता बढ़ रही है । बोलेगा बचपन प्रतियोगिता कार्यक्रम बसंत चतुर्वेदी नोडल अधिकारी के नेतृत्व में निर्णायक लखन कश्यप , रामबाबू राठौर , शिव पटेल , दुष्यंत सिंह राज , मंजूलता साहू , गीतिका गबेल , नेहा खातून , शरद चतुर्वेदी की टीम ने अनेक विधा में बच्चों का चयन किया है । प्राथमिक स्तर में पहली से दूसरी कविता वाचन में आशिका प्रथम अमोदी , अम्बिका गुप्ता द्वितीय सारागांव तीसरी से पांचवी में कुसुम सूर्यवंशी प्रथम भागोडीह ,महिमा लाठिया द्वितीय अमरूवा , अंशु महंत तृतीय खामिहा, आत्म परिचय में पहली से दूसरी स्तर में कैलाश साहू प्रथम अमोदी ,आर्यन यादव द्वितीय आरक्षी केंद्र चांपा , शत्रुहन तृतीय अमरूवा पुस्तक वाचन में तीसरी से पांचवी स्तर पर आरुषि महंत प्रथम भुरकाडीह , दीपेश यादव द्वितीय भवरेली , भैरो देवांगन तृतीय भोजपुर चांपा माध्यमिक स्तर निबंध में कोमल कहरा प्रथम सेजस बम्हनीडीह अर्पिता राजपूत द्वितीय तालदेवरी , नैन्सी यादव तृतीय सोनाईडीह , नवमी से बारहवीं तात्कालिक निबंध में टीना श्रीवास प्रथम सेजस सारागांव , श्वेता खांडेकर द्वितीय भोजपुर चांपा , भूपेंद्र पटेल तृतीय भाषण में माध्यमिक स्तर पर नीलम देवांगन प्रथम , तन्नू साहू द्वितीय , साधना केंवट तृतीय , नवमी से बारहवीं भाषण में भूमि देवांगन प्रथम सेजस बम्हनीडीह , प्रियंका यादव द्वितीय जेडीएम सारागांव , अक्षय राठौर तृतीय सेजस सारागांव के बच्चें चयनित हुए है । इन बच्चों को बीईओ एम डी दीवान ने मेडल प्रदान कर पुरुस्कृत किया।