
चरचा कॉलरी। छत्तीसगढ़ ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन कोरिया के तत्वाधान में 9 अगस्त को होटल गंगा श्री में महिलाओं के लिए सावन सुंदरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कोरिया, एम सी बी, सूरजपुर और सरगुजा जिले के करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती एकता लहंगे मविशिष्ट अतिथि डॉक्टर रजनी शर्मा, श्रीमती लालमुनी यादव, श्रीमती नमिता शिवहरे अध्यक्ष नगर पालिका बैकुंठपुर एवं डॉ प्रीति गुप्ता कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा आकर्षक नृत्य एवं मधुर गानों की प्रस्तुति की गई. साथ में क्विज प्रतियोगिता और कई तरह के खेलों का आयोजन हुआ। अंत में मिस और मिसेस सावन सुंदरियों का रैंप वॉक करवा कर सावन सुंदरियों का चयन किया गया। विभिन्न आयोजनों के तहत मिस सावन सुंदरी प्रथम हिना अंसारी -चर्चा, द्वतीय जय श्री गिरी,- बैकुंठपुर, तृतीय निक्की दास – बचरा पोरी, मिसस सावन सुंदरी बनी- श्रीमती नीलम सिंह- चर्चा, द्वितीय श्रीमती डॉली तिवारी -बैकुंठपुर, तृतीय स्थान श्रीमती कनिष्का खान- चर्चा चयनित हुई। निर्णायकों द्वारा चयनित सुंदरियों को क्राउन पहना कर एवं ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। अंत में सभी आए हुए महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ ब्यूटी वेलफेयर की श्रीमती झुमुर प्रदीप श्रीमती पूनम सोनी, श्रीमती रेहाना खान, श्रीमती संध्या गुप्ता, श्रीमती अनीता दे, श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती राजेश्वरी उपाध्याय एवं रेखा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि श्रीमती एकता लहंगे के द्वारा प्रतिभागियों के साथ स्टेज में रैंप वॉक करना रहा विदित हो की श्रीमती एकता लहंगे 2009 में मिस पुणे , वर्ष 2010 में मिस परफेक्ट फेमिना मिस इंडिया मे रह चुकी है। एकता लहंगा जी प्रसिद्ध बॉलीवुड ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एवं अर्चना कोचर के साथ पुणे फैशन वीक में रैंप वॉक कर चुकी है।