चांपा। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में स्कूल के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में सह पाठ्यक्रम गतिविधि,एवं रैनी डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए केरला लोक नृत्य पर अधारित एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य केरल राज्य की संस्कृति परम्परा एवं लोक नृत्य की विशेषता एवं जानकारी प्रदान करना था। साथ ही कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अल्पना मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के निर्णायक दल में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल जी, संस्था की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह एवं शिक्षिका श्रीमती मिनीमोल थॉमस, सुश्री प्रियंका शर्मा, श्रीमती कोनिका दास एवं श्वेता यादव रहीं। संस्था के प्री-प्रायमरी विभाग में रैनबो एवं रैनी डे उत्सव मनाया गया जिसमें नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर संगीत की ध्वनि में नृत्य एवं गायन का आनंद लिया। साथ ही बच्चों ने बारिश के मौसम में प्रयोग की जाने वाली वस्तुएँ जैसे – छतरी, रैनकोट एवं बूट पहनकर संस्था के प्रांगण में बारिश का आंनद लिया। प्री-प्रायमरी विभाग के शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया की हमें बारिश के मौसम में पौध रोपण करना चाहिए तथा बारिश के पानी को संरक्षित करना चाहिए।