चांपा। कार्यक्रम दिनेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दिनेश पाण्डेय की अध्यक्षता में,सरपंच श्रीमती रामकुमारी यादव,पूर्व सरपंच श्याम देवी राठौर,के विशिष्ट आतिथ्य में,धनपति कार्यक्रम,जगदीश राठौर, मुकेश यादव, अनिल तिवारी,हेतराम यादव,सन्त साहू,संजय साव,अमृत लाल सूर्यवंशी की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। मुख्य आतिथि दिनेश शर्मा ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर कहा प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ दिया है।आज गुरू पूर्णिमा है। महर्षि वेदव्यास के जन्मदिन पर इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। महर्षि वेदव्यास ने चारों वेदों की रचना की ववे आदि गुरू हैं।छात्र,छात्राओं को बधाई दी।उन्हें किताब वितरण किया। इस अवसर पर प्राचार्य आई मिंज,कार्यक्रम का संचालन आर,एल,सांडे, ने किया । श्रीमती पूर्णिमा नागेश, प्रमिला पांडे, गुलाबधर दीवान, योगेश सांडे, के,के, कश्यप, श्रीमती गौरीसाहू, विमला देवांगन, चित्ररेखा गनवीर पवन नामदेव, अशोक साव,एल एन कुर्रे, दुर्गेश चतुर्वेदी आनंद प्रकाश राठौर उपस्थित हुए।