
पामगढ़। ग्राम पंचायत भदरा के धान उपार्जन केंद्र परिसर में धान गोदाम का शेड शनिवार शाम को आए अधंड में फिर से उड़ गया, यह दूसरी बार है। इसके पहले भी विगत मार्च माह में इसी तरह अंधड में भी धान गोदाम का शेड ताश के पत्तो की तरह हवा में उड़ गया था। तब धान गोदाम निर्माणाधीन था जिस पर मरम्मत कर शेड लगाया गया था। इसके बाद धान गोदाम का काम पूर्ण हो गया था लेकिन शनिवार को फिर शेड के उड़ जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भदरा का धान मंडी मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। यहां पर मंडी बोर्ड के द्वारा धान गोदाम का निर्माण कराया गया है लेकिन लाखों के काम मानक को दरकिनार कर घटिया कराया गया है। शुरु से ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगता आ रहा था लेकिन इसके बावजूद निर्माण पूरा हो गया लेकिन फिर से शेड एक बार हवा के झौंकों में ही उड़ गया।
भगवान भरोसे धान गोदाम का काम
जिले के कई उपार्जन केंद्रों में मंडी बोर्ड के द्वारा इसी तरह धान गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि जिला स्तर पर निर्माण कार्यों के संबंध में कोई भी बताने वाला जिम्मेदार अफसर नहीं है। भदरा सोसायटी अकलतरा मंडी बोर्ड के अंतर्गत आता है जहां के अध्यक्ष खुलन सोनवानी से पूर्व में भी जानकारी चाही गई थी लेकिन उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर कर दी थी। यानी जिला स्तर पर इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि मंडी बोर्ड बिलासपुर से कामकाज संचालित होता है। यही वजह है कि यहां ठेकेदारों के द्वारा मनमर्जी काम किया गया है जिसका नतीजा चंद दिनों में ही नजर आ रहा है।