लालानगर (भदोही)। गोपीगंज कोतवाली के बिहरोजपुर गोसाईपुर गांव में बीते शनिवार को जमीन के विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय रंजय यादव की मंगलवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई। शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई न होने से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। युवक की मौत की जानकारी होते ही गांव में तनाव की स्थिति बन गई। गांव में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं देर शाम स्वजन व ग्रामीण शव को लेकर कोतवाली का घेराव करने जा रहे थे। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह, एसडीएम अरुण गिरी शव को लेकर गांव पहुंच गए। स्वजन ने शव को एंबुलेंस से नीचे नहीं उतरने दिया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। मौके की नजाकत देखकर कई थानों की फोर्स गांव में लगा दी गई।उधर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने लापरवाही में चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया हैं। बताया आरोपित संदीप, प्रमोद कुमार व कलेन्द्र को हिरासत में ले लिया है। मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपितों के घर में कुछ लोग पुलिस विभाग में तैनात हैं, पुलिस उनके दबाव में आकर कार्रवाई कर रही है। आरोपितों ने गांव में कई स्थानों पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। उसे मुक्त कराकर मृतक के परिवार के नाम आवंटित की जाए, आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी हो, चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज हो और मृतक के स्वजन को आर्थिक मदद दी जाए।