चाम्पा। दिनांक 26 दिसंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 100 वाँ स्थपना दिवस समारोह जिला कार्यालय कामरेड मुकेश वोहरा भवन भोजपुर चाम्पा में हर्षोल्लास से मनाया गया। पार्टी कार्यालय को तोरण और झंड़ों से सजाया गया।
वरिष्ठ कामरेड संतूदास महंत पार्टी का ध्वज हंसियाँ हथैड़ा चिन्ह वाले झंडे का ध्वजारोहन कर क्रांतिकारी लाल सलाम पेश किया। उपस्थित सभी साथीयों ने कामरेड कार्लमाक्र्स, कामरेड लेनीन, कामरेड फेडरिक एंगेल्स को पुष्पांजलि अर्पित कर गगन चुम्बी क्रांतिकारी नारे लगाये गये। स्थपना दिवस पर महिलाओं की संख्या सम्मानजनक रही, काफी संख्या में सम्मानीय वरिष्ठ बुद्धिजीवी साथीयों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना से आजतक की गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। कामरेड संतुदास महंत, कामरेड सत्यनारायण कमलेश, कामरेड मुकेश वोहरा, कामरेड बसंत कुमार साहू कामरेड केराराम मन्नेवार, कामरेड बजरंग पटेल, कामरेड राजकमार कौशिक, कामरेड बिहारीलाल कर्ष, कामरेड पुरन्दन साहू, कामरेड बालाजी साहू, कामरेड सरजू साहू, कामरेड डॉ. एच. आर. साहू, कामरेड देवेन्द्र खांडेकर ने समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर सम्मानीय महिला कामरेड परवीन वोहरा, कामरेड रुथ तरन्नुम कमलेश, कामरेड सुनीता महंत, कामरेड घसनीन बाई महंत, कामरेड सरस्वती नेताम, कामरेड पूनम शर्मा, दिपांजलि कमलेश, रीना सिंह, नंदिता, औषधि, कामरेड स्वाति कर्ष, कामरेड देविका महंत, ने सक्रीय सहयोग देकर पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रही। कामरेड विजय नेताम, कामरेड कैलाश चंद्र पटेल, कामरेड कृष्णा कमलेश, कामरेड थीनर कमलेश एवं कामरेड परिवार के नन्ने-मुन्ने बच्चों ने भी पार्टी के शताब्दि समारोह को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।