कोरबा। दशहरा मैदान फेस वन आरपी नगर में क्षत्रिय राठौर समाज के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा स्थल पहुंचकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूजा अर्चना की। उन्होंने कथावाचक आचार्य पंडित माधवानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि भागवत कथा के आयोजन से आपसी भाईचारा की भावना जागृत होती है। नकारात्मक ऊर्जा का नाश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आयोजन के लिए राठौर समाज का आभार जताया।
इस मौके पर महापौर राज किशोर प्रसाद, मुकेश राठौर, मनहरण राठौर, सुनीता राठौर, उर्वशी राठौर, मनोज राठौर, शिवनारायण राठौर, संतोष कुमार राठौर, अजय कुमार राठौर, लक्ष्मी राठौर, सचिन राठौर, शैल राठौर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।