चांपा। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट शुक्रवार 9 फरवरी को वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने राज्य विधानसभा में पेश किया। इस बजट को लेकर नगर में भी अनेक प्रतिक्रियाएं सामने आयी है। भाजपा नेताओं को बजट बहुत भाया तो उन्होंने इसकी जमकर सराहना की। वही विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि बजट हर वर्ग को निराश करने वाला है और इसमें केवल की बाजीगरी की गई है। आंकड़ों की जादूगरी कहीं जा रही है। वार्ड क्रं. 06 के भाजपा पार्षद एवं जिला योजना समिति के सदस्य संतोष सिंह जब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश समग्र विकास के लिए इस बजट हर पहलू पर ध्यान दिया गया है। स्वास्थ्य, पेयजल अधोसंरचना सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक की इसमें चिंता कि गई है। पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास को एक नई गति देगा। यह छ.ग. के लोगो के सपनो को साकार करने वाला बजट है। भाजपा के पूर्व पार्षद नारायण मित्तल ने कहा कि यह बजट छ.ग. की उड़ान को नई दिशा देने वाला साबित होगा। यह बजट प्रदेश के हर वर्ग के साथ न्याय करने वाला है। उर्दू अकादमी के पूर्वअध्यक्ष सलीम मेमन ने कहा कि वर्ष 2023-24 के बजट में वित्तमंत्री ने 22 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसका आकार 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ का रखा है जिसमें छ.ग. की आशाओं का विजन समाहित है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पार्षद एवं पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि बजट से भाजपा की बदनीयती सामने आयी है। मोदी की गारंटी के नाम पर प्रदेश की बहन बेटियों को एक बार पुन: छला गया है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं पार्षद नागेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार का यह पहला बजट आसन्न लोकसभा चुनाव को देखकर लाया गया चुनावी बजट है जिसमें केवल आंकड़ों की बाजीगरी की गई है। बजट में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था के अलावा सड़क सुरक्षा तथा उच्च शिक्षा के विकास हेतु बजट में प्रावधान नहीं किये गये है जिससे लगता है कि छ.ग. के ग्रामीण एक शहरी क्षेत्र के संतुलित विकास गति देने में यह बजट असफल रहेगा। नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने कहा कि यह बजट जनता को भरमाने वाला बजट है जिसमें आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए केवल आंकड़ों की बाजीगरी की गई है जिससे प्रदेश के हर वर्ग को गहरी निराशा हाथ लगी है। नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा पालिका के पूर्वी उपाध्यक्ष किशन लाल सोनी ने बजट को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि इसमें भाजपा के चुनावी वादे 500 में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।