
कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अपने पक्ष में माहौल बनाने से लेकर दूसरों को हतोत्साहित करने का काम भी किया जा रहा है। पसान पुलिस ने राजकुमार पांडेय को फोन पर धमकी दिए जाने की घटना पर 391, 4 बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस सिलसिले में जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों राजकुमार पांडेय के मोबाइल नंबर पर 9813119968 से कॉल आया था जिसमें संबंधित व्यक्ति के द्वारा सुरेश जाखड़ के नाम से धमकी दी गई। प्रार्थी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पांडेय ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर जो कॉल आया था, उसमें कहा गया कि वह हरियाणा से दो-तीन सौ व्यक्तियों को भेज रहा है। पांडेय जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र क्रमांक-1 से जनपद सदस्य के उम्मीदवार हैं। उनके उतरने से क्षेत्र में समीकरण अप्रत्याशित रूप से बदले हैं। ऐसे में प्रतिद्वंदी परेशान हैं। अपने तंबू बरकरार रहे इस चिंता में कई प्रकार की तिकड़म भिड़ाई जा रही है। संबंधित फोन के माध्यम से धमकी देने के मामले को इसी से जोडक़र देखा जा रहा है। पंचायत चुनाव संपन्न होने तक विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह से प्रत्याशियों अथवा जनता को धमकाने-चमकाने पर तुरंत एक्शन होगा।