
अहमदाबाद/भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का टॉस सुबह 9 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने वाला है।
सुबह 9 बजे इस मुकाबले का टॉस दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होगा। इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। उनकी अगुवाई गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह ने किया।
बन सकता है दर्शकों की संख्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
अहमदाबाद का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। इसमें 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है।
मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया) के नाम है। वहां 2014 में एशेज सीरीज के मैच के दौरान एक दिन में 91,112 दर्शक आए थे।