तनौद । देवरी से भुईगांव मुख्य मार्ग में भारी वाहनों के चलने से सड़क पर जगह – जगह जानलेवा गहरे गड्ढे हो बन गए हैं। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गांव की मुख्य सड़क पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद के सामने सहित कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। स्कूल के सामने 15 फीट लंबा , 5 फीट चौड़ा और एक फीट गहरा गड्ढा हो गया है। वर्षा का पानी इन गड्ढों में भरने से छात्र – छात्राओं के साथ ही वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। मुख्य मार्ग होने के कारण अधिकांश छात्र छात्राओं का आना जाना इसी मार्ग से होता है। सड़क उखडऩे के कारण छात्र – छात्राओं को यहां से निकलने में परेशानी होती है। अधिकांश बच्चे साइकिल से स्कूल जाते हैं। सड़क पर हुए गड्ढों के कारण साइकिल से जाने वाले बच्चों को परेशानी होती है। गड्ढों के कारण साइकिल में टूट फूट होती रहती है। इसके अलावा बाइक और स्कूटी चालकों को भी परेशानी होती है। वर्षा होने की स्थिति में सड़क पर बने गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं रहता है। ऐसे में कई बार तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालक अचानक गहरे गड्ढे में जाने के कारण हादसे के शिकार हो जा रहे हैं। वहीं छात्र – छात्राओं के कपड़े खराब होने से उन्हें भी परेशानी होती है। पैदल राहगीरों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क किनारे हुए गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों के पास से जब पैदल राहगीर गुजरते हैं। ऐसे में यदि पीछे से दोपहिया या चारपहिया वाहन आ जाए तो इन वाहनों के कारण गड्ढों में भरा गंदा पानी पैदल राहगीरों के ऊपर छिटक जाता है। इससे लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं।