भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, देर रात ब्लास्ट फर्नेस 8 में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस- 8 में गर्म लोहे को लेकर जा रहे टारपीडो से 200 टन लोहा पानी की तरह बह गया। शनिवार – रविवार की रात एक बजे इससे भीषण आग लग गई । जिस पर बीएसपी के फायर ब्रिगेड द्वारा काबू पा लिया गया है। बीएसपी को काफी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं किसी तरह की जनहानी नही हुई है। बीएसपी में लगातार हादसे हो रहे है। बुलाया गया। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह आगजनी देर रात लगभग एक बजे अचानक टारपीडो में पंक्चर होने से लगी। अचानक आग फैलती देख वहां काम कर रहे लोग भाग खड़े हुए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। बीएसपी की दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान सीआईएसएफ टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर मोर्चा संभाला हुआ था। आगजनी के बाद बीएसपी में कई घंटे तक प्रोडक्शन ठप रहा।

RO No. 13467/9