वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बिहड़ा गांव के पास फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के सामने तडक़े लगभग साढ़े चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे में विंध्याचल से दर्शन पूजन करके लौट रहे दीपक पांडेय, पत्नी दीपमाला, सास फूलकेश्वरी देवी समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। दीपक का 12 वर्षीय बेटा शिवांश गंभीर रूप से घायल है और उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया हैं। हादसे के बाद डंपर लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कार उसमें फंसी होने के कारण ऐसा नहीं कर सका। बिहार के बक्सर के मूल निवासी दीपक पांडेय वाराणसी में बसंतपट्टी मोहनसराय स्थित जीप कंपनी के शोरूम में जनरल मैनेजर के पद पर थे और मंडुवाडीह के बजरंग नगर कालोनी में मकान बनवाकर रहते थे। वह टोयोटा की ग्लैंजा कार से पत्नी, बेटा, सास और भिटारी निवासी अमृता गुप्ता के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विंध्याचल गए थे। कार दीपक चला रहे थे और अंदेशा है कि रात भर जगा होने के कारण लौटते समय झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ।
चालक डंपर को हाईवे के किनारे खड़ा करके पास ही ढाबे पर चाय पीने गया हुआ था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर 50 मीटर तक घिसटता चला गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर के बाद कार का एयरबैग खुल गया, इसके बाद भी दीपक और उनके बगल में बैठीं दीपमाला की जान नहीं बच सकी।