कोरबा। इसी महीने के अंतिम सप्ताह में पड़ोसी देश भूटान में आयोजित होने जा रही इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कोरबा का दीपक कुमार हिस्सा लेगा। रेलवे स्टेशन कोरबा में यात्रियों का सामान ढोने का काम करने वाले दीपक ने भूटान में भागीदारी को लेकर राज्य सरकार और रेलवे के स्तर पर प्रयास जारी रखे हैं कि वहां से कुछ तो आर्थिक सहायता प्राप्त हो। इससे पहले दीपक ने नवंबर महीने में एक और इंटरनेशनल कंपटीशन में न केवल प्रदर्शन किया बल्कि विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया उसने तीन श्रेणियां में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच मेडल प्राप्त किया। दीपक ने बताया कि भूटान की कंपटीशन के लिए उसे जानकारी मिली है और उसके पास भागीदारी के लिए आमंत्रण भी पहुंचा है। वह चाहता है कि इंटरनेशनल में जाने के साथ अन्य तैयारी के लिए उसे संस्थान और सरकार के स्तर से सहायता राशि प्राप्त होना चाहिए।