
जांजगीर चांपा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कल सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इन दिनों जनता की आवाज दबाने में लगी है जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ जिस तरह के हथकंडे वह अपना रहे हैं वह निश्चित तौर पर लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है उन्होंने कहा कि एक योजनाबद्ध तरीके से राहुल गांधी जी को फसाया जा रहा है और उनका संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है जबकि जिस दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी , अडानी के संपर्क में आए हैं तब से उनको विशेष लाभ पहुंचाया जा रहा है। उमेश पटेल ने कहा कि जब से राहुल गांधी जी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अडानी के संबंधों के संदर्भ में प्रश्न किए हैं तब से भाजपा का रवैया बदल गया है प्रधानमंत्री सवालों के जवाब देने के बजाय राहुल गांधी जी की छवि धूमिल करने में लगे हुए है।अगर लोकतंत्र में सवाल नहीं किए गए तो फिर इसका अर्थ क्या है । सवालों का जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए, सवालों का जवाब नहीं देना लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि 2020 में अडानी के एक कंपनी के शेयर का मूल्य 49 रुपये था जो 2022 ने 3000 रुपए के आस-पास हो गया इतनी बड़ी तादाद में केवल अडानी के कंपनी के शेयर में ही उछाल आया । इसमें 20 हजार करोड़ रुपए लगाने की बात आई थी जिस पर राहुल गांधी जी ने पूछा कि यह 20 हजार करोड रुपए कहां से आया और किसका है ? इस पर जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं यह मनी लांड्रिंग नहीं है तो क्या है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, रवि पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष व्यास कश्यप, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, रफीक सिद्दीकी, शिशिर द्विवेदी, विवेक सिसोदिया, देवेश सिंह, रवि भारद्वाज, राइस किंग खूंटे, आदि उपस्थित थे।