कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 4 अंतर्गत इंदिरा नगर मोहल्ले में हसदेव नदी के तट पर स्थित 45 वर्ष से भी पुराने जर्जर हो चुके मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। देवांगन पारा पुरानी बस्ती निवासी बलभद्र सिंह के पूर्वजों द्वारा निर्मित इस मंदिर का जीर्णोद्धार बलभद्र सिंह- श्रीमती गीता के द्वारा कराया जाकर विधि विधान के साथ यहां शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर स्थल से कलश यात्रा बैण्ड-बाजे के साथ निकाली गई जो पुरानी बस्ती का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात शुक्रवार को यहां विधि-विधान के साथ शिवलिंग, नंदी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा-अर्चना व प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालु उमड़े रहे। इसके पश्चात श्रीमती गीता देवी की अगुवाई में भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस पूरे आयोजन सहित मंदिर के जीर्णोद्धार से लेकर भोग प्रसाद निर्माण, वितरण सहित अन्य सभी कार्यों में मंदिर समिति से जुड़े इंदिरा नगर के युवाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। महिलाओं और युवतियों ने भी पूरे आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।