कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत आज पहले चरण में कोरबा जिले के कोरबा व करतला विकासखंड अंतर्गत पंचायतों में सरपंचों, उप सरपंचों व पंचों का चयन हेतु मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मतदान के बीच कोरबा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सीमांत इलाके में स्थित ग्राम पंचायत डोकरमना में एक बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी आम हुई है कि सरपंच पद के प्रत्याशियों को जो चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किया गया है, उसमें और मतदान केंद्र के सामने जो मतपत्र का अधिकृत नमूना चस्पा किया गया है, उसमें दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह में परिवर्तन साफ तौर पर दिख रहा है। मतपत्र के प्रकाशन में यह एक गम्भीर त्रुटि हुई है। नाम के ऊपर नीचे हो जाने से चिन्ह बदल गया है।
डोकरमना पंचायत में मतपत्र व चुनाव चिन्ह को लेकर सस्पेंस है ,जिसमें प्रत्याशी धनमती के नाम के सामने अन्य प्रत्याशी धनेश्वरी का चुनाव चिन्ह है और धनेश्वरी के नाम के आगे धनमती का चुनाव चिन्ह है। मतपत्र में प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बदल जाने के कारण काफी असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है।
इसे लेकर बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र के बाहर काफी हंगामा भी हुआ, मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर कोई समाधान नहीं निकल सका है और प्रत्याशियों से लेकर ग्रामवासी एवं मतदाता काफी दुविधा में हैं। इस बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए कोरबा जनपद सीईओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
डोकरमना पंचायत में मतपत्र व चुनाव चिन्ह को लेकर सस्पेंस हुआ है ,,जिसमे धनमती के नाम चिन्ह dhanesowari के नाम चिन्ह है ,,