कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा व पसरखेत रेंज में हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। दल में शामिल 11 हाथी बीती रात मदनपुर पहुंच गए और वहां उत्पात मचाते हुए किसानों के बाड़ी में लगे केला व कटहल के पौधों को तहस-नहस कर दिया। हाथियों का दल केला व कटहल को नुकसान पहुंचाने के बाद जंगल में पहुंचा गया है और वहां विश्राम कर रहा है। उधर 43 हाथी पसरखेत रेंज के फुलसरी पहुंच गया है। हाथियों के इस दल ने कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। एक दंतैल हाथी कुदमुरा रेंज के लबेद में है और वह भी शांत बना हुआ है। हालांकि हाथियों ने कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। फिर भी बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में घुमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्हें डर है कि हाथी कहीं उनके गांव में पहुंचकर तहलका न मचा दे।