सक्ती । कृषि विभाग सक्ती के निरीक्षक के द्वारा बाराद्वार क्षेत्र के दुकानों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान सकरेली भाठा स्थित कीटनाशक दुकान, भूमि कृषि केंद्र में काफी अनियमितता पाई गई। विक्रेता के द्वारा विगत दो वर्ष का वैधानिक प्रिंसिपल सर्टिफिकेट लायसेंस में प्रविष्टी नहीं कराया गया था। दुकान में भंडारित दवाओं के वैधानिक दस्तावेज एवं स्टाक पंजी नहीं पाये जाने पर निरीक्षक सक्ती के द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दिया गया और संचालक अशोक खुंटे को नोटिस दी गई। इसी तरह बाराद्वार में संचालित गणेश कृषि केंद्र, वीरू कृषि केंद्र, किसान बीज भण्डार एवं प्रकाश खाद भंडार की भी जांच की गई। इन सभी विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी की गई है। शशांक शिन्दे उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि विकासखंड स्तर पर सभी निरीक्षकों को सभी दुकानों का निरन्तर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय टीम के द्वारा भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिन विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता की जाएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।