जांजगीर चांपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने अपने कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इसमें शक्ति विधानसभा के तेज तर्रार नेता एवं विधानसभा टिकट के प्रमुख दावेदार मनहरण राठौर को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया है। मनहरण राठौर के महामंत्री बनने से शक्ति विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी यह विश्वास लोगों में जताया है ज्ञात होगी । मनहरण राठौर पूर्व विधायक श्रीमती सरोजा राठौर के पति हैं जिन्होंने एक दशक पूर्व कांग्रेस पार्टी में अपनी धर्म पत्नी को विधायक बनाने में सफलता अर्जित की है और तब से लेकर आज भी वह संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं वह सामाजिक नेतृत्व के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों में भी गहरी पैठ रखने वाले ऐसे नेता है जिन्हें सर्वमान्य नेता के रूप में स्वीकार किया जाता है जो वर्तमान में शक्ति विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार हैं।