
कोरबा।’ में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के बीच बहस छिड़ गई। नेता प्रतिपक्ष ने जिले में चल रहे कोयला, डीजल, कबाड़ और रेत के अवैध कारोबार को लेकर सरकार पर आरोप लगाए।
महंत ने कहा कि वर्तमान भाजपा शासन में अवैध कारोबार चरम पर है और मंत्री को इससे कमीशन मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि यदि कोई तस्कर कांग्रेस नेताओं पर रिश्वत का आरोप लगाए तो उसे सरेआम पांच चप्पल मारें।