कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 मैगजीनभांठा के लोगों को नीले और हरे रंग के डस्टबिन बांटे। वार्डवासियों से महापौर ने कहा कि गीले कचरे को हरे रंग के डस्टबिन और सूखे कचरे को नीले रंग के डस्टबिन में सुरक्षित रूप से रखें। सुबह स्वच्छता दीदियों के पहुंचने पर उनके वाहन में डालें। खुले स्थानों पर नहीं फेंके। अपने आसपास को स्वच्छ बनाए रखने सबकी भागीदारी जरूरी है। इसके लिए गंदगी नहीं होने दें और न ही किसी को खुले में कचरा फेंकने दें। पिछली बार निगम को गार्वेज फ्री सिटी वर्ग की प्रतियोगिता में थ्री स्टार प्राप्त हुआ था। इस साल नेशनल लेवल में निगम को फाइव स्टार का पुरस्कार प्राप्त हो सके, इसके लिए खुले में कचरा नहीं फेंके। डस्टबिन में ही डालें। इस मौके पर एल्डरमैन रामगोपाल यादव, मोनू श्रीवास, किरण साहू, सावित्री खुंटे, गायत्री चौहान, पार्वती मलिक, आशिया बेगम, दिनेश्वरी खुंटे, आशुतोष तिवारी, जितेन्द्र सोनवानी, लोकेश्वर राठौर, नितिन पटेल, विकास पटेल समेत निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।