महापौर राज किशोर छठ घाट पहुंचकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की

कोरबा-महापौर राज किशोर प्रसाद ने विभिन्न छठ घाट में पहुंचकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की, दरभंगा मंदिर के सामने रानीगेट छठ घाट में सपरिवार पूजा अर्चना कर नगर के खुशहाली की कामना की, इस अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद समेत समेत बी एन सिंह, रिशु अग्रवाल, मनीष शर्मा, रवि खूंटे, गणेश प्रसाद भगत, राकेश चौहान,अशोक प्रसाद, सुनील प्रसाद,प्रियांश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में व्रत धारी माता बहने में उपस्थित रहीं

RO No. 13467/ 8