मुंबई, ०४ जुलाई [एजेंसी]। एनआईए ने सोमवार को महाराष्ट्र में आईएस माड्यूल का भंडाफोड़ किया। मुंबई, ठाणे और पुणे में पांच स्थानों पर एनआइए की छापेमारी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के बाद दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा से ताबिश नासिर सिद्दीकी, पुणे के कोंढवा से जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा और ठाणे से शरजील शेख और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को गिरफ्तार किया गया। आईएस महाराष्ट्र माड्यूल मामले में 28 जून को एनआइए ने मामला दर्ज किया था। छापेमारी के दौरान एनआईए की टीमों ने आरोपितों के घरों की तलाशी के दौरान इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और आतंकी संगठन आईएस से संबंधित दस्तावेज सहित कई सामग्री जब्त कीं। जब्त की गई सामग्री से स्पष्ट रूप से आईएस के साथ आरोपितों के सक्रिय संबंधों और आतंकी संगठन के भारत विरोधी एजेंडे के लिए युवाओं को बरगलाने के हथकंडे का पता चला है। एनआईए की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपितों ने आईएस की आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भी षड्यंत्र रचा। आरोपित महाराष्ट्र में स्लीपर सेल बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेडऩे की फिराक में थे।एनआइए को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि आरोपित और उनके सहयोगियों ने युवाओं की भर्ती की थी और उन्हें विस्फोटक और हथियार बनाने का प्रशिक्षण दिया था। आरोपितों ने आइईडी के निर्माण और छोटे हथियारों, पिस्तौल के निर्माण के लिए डू इट योरसेल्फ (डीआईवाई) किट सहित प्रासंगिक सामग्री भी आपस में साझा की थी। इसके अलावा, अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर आरोपितों ने भड़काऊ मीडिया कंटेंट भी बनाया था। ————-