भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला उत्पीडऩ के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ रश्मि सिंह के दिशानिर्देश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत पैकरा, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के सहयोग व उपनिरीक्षक थाना अंतागढ़ हेमलता परिहार के विषय विशेषज्ञ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला के संयोजक सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र सुषमा चालकी द्वारा स्वागत उद्बोधन करते हुए उपस्थित छात्रों को महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित महिला उत्पीडऩ के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों से अवगत करते हुए जानकारी साझा की। ततपश्चात विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित उपनिरीक्षक हेमलता परिहार द्वारा महिलाओं के ऊपर घटित अपराधों को कैसे रोके व असामाजिक तत्वों को कैसे पहचान करके अपने माता-पिता के साथ अन्य ऐसे व्यक्ति जिन पर भरोसा किया जा सकता है उससे साझा करें अगर आप महाविद्यालय में हो तो आपको सीधे महिला प्राध्यापकों को बताना है। छात्रों को आगे बताये की अगर आप के साथ किसी भी प्रकार की घटनाएं होती है तो उसे हर हाल में बताना ही है आगे आप घटना के बारे में नहीं बताएंगे तो वो व्यक्ति की हौसला और बढ़ेगा फिर आपको ज्यादा परेशान करने लगेगा और यह घटना बड़ी घटना भी बन सकता है। इससे बहेतर है कि आप अपने साथ घटित परेशानियों को बताए किसी के माध्यम से भी पुलिस तक पहुँचे फिर आगे की कार्य पुलिस करेगा। पुलिस आपकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखकर कार्य करेगी। किसी भी अपराध को खत्म करने के लिए जब तक आप सब पुलिस के साथ मिलकर कार्य नहीं करोगे तब तक हम एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान नहीं दे सकते। कार्यशाला के अंत में विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित परिहार को संयोजक महिला प्रकोष्ठ एवं संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक द्वय श्यामानंद डहेरिया, रमेश कुमार दर्रो, क्रीड़ाधिकारी चेतन श्रीवास्तव द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।