कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में अभी भी महिला कर्मी पदोन्नत नहीं हो पाए हैं। इनके द्वारा 8-10 वर्षों से लगातार पदोन्नति की मांग की जा रही है। बीकेकेएमएस के ललीन पवार व संजय सिंह ने प्रबंधन को इस बात से अवगत कराया है कि महिला कर्मी कम वेतन में काम कर रहे हैं। पदोन्नत होने के बाद भी उनके वेतन में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। कल हुई आईआर बैठक में शैलेंद्र सिंह, अशोक चंद्रा, नरसिंह महंत, मिनीलाल साहू, वेदराम कर्ष ने महिलाओं के नामों की सूची प्रबंधन के सामने रखा। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि महिलाओं को पदोन्न किया जाएगा।