कोलकाता, ०७ नवंबर।
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने भारतीय जनता पार्टी की नेता रेखा पात्रा को हारी हुई माल कहा है. उनके इस बयान पर पश्चिम बंगाल की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है। रेखा पात्रा ने उनके बयान को शर्मनाक बताया है। मंत्री फिरहाद हकीम ने पीएम मोदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को दाढ़ीवाला कहा है। फिरहाद हकीम ने कहा,चुनाव से पहले एक दाढ़ी वाला आया था। उसका नाम याद है आपको? अरे वो दाढ़ीवाला क्या नाम है बताइए? नरेंद्र मोदी। रो रहे थे मेरे संदेशखाली की मां-बहनें। पश्चिम बंगाल के मंत्री ने आगे कहा,आपके यहां उम्मीदवार की घोषणा कर दी। कहां है वो उम्मीदवार? हाजी नुरूल के खिलाफ लड़ी थीं। हार गईं. हेरो माल (हारी हुई माल). चुनाव में हार गई।
बीजेपी चुनाव हार जाती है। सिर्फ केस करना जानती है। फिरहाद हकीम के कमेंट पर रेखा पात्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा,फिरहाद हकीम ने प्रधानमंत्री और मुझ पर हमला किया है। यह शर्मनाक है। उन्होंने मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया है, जो शर्मनाक है। यह सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि संदेशखाली की उन सभी महिलाओं पर हमला है, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था। मैं इसकी निंदा करती हूं। हाल ही में शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर कमेंट किया था।

उन्होंने कहा था उनकी (शाइना एनसी) हालत देखिए… वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.