कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम महोरा में नवीन विद्यालय भवन के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।काफी समय से गांव के सरकारी विद्यालय भवन में कई तरह की समस्याएं थी। ऐसे में विपरित परिस्थितियों में कामकाज का संपादन करना पड़ रहा था। विभाग ने इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके साथ अगली कार्रवाई की गई। विकासखंड शिक्षाधिकारी संदीप पांडेय ने बताया कि महोरा में नए विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए निर्माण की जिम्मेदारी आरईएस को दी गई है। भवन के पूर्ण होने के साथ सबकुछ व्यवस्थित हो जाएगा। वर्तमान में वैकल्पिक रूप से पठन-पाठन की व्यवस्था करायी गई है।