जनकपुर। एमसीबी जिले के विकासखंड मुख्यालय जनकपुर में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान श्री कमरो द्वारा मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ज़ब से भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव साय सरकार बैठी है, प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है, वनाँचल क्षेत्र से रेत का अवैध तरीके से उतखनन और परिवहन किया जा रहा है। जिसके बिरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी वायदे में कहा था कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर किसानों से उनकी धान के उपज को 31 सौ रुपए प्रति क्यूंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्यूंटल लिया जाएगा और एक मुस्त भुगतान किया जाएगा। लेकिन प्रदेश में भाजपा की बिष्णुदेव साय की सरकार बन जाने पर समितियों में किसानों से प्रति एकड़ 14-15 क्यूंटल धान की खरीदी किया जा रहा है और किसानों को 23 सौ रुपए प्रति क्यूंटल की दर से ही भुगतान किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के किसान अपने आपको छला महसूस कर रहें है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में कहा की विगत दिनों वन विभाग की टीम ग्राम घटई, कंजिया में अतिक्रमण हटाने गयी थी, टीम के द्वारा ग्रामीण महिलाओं से मारपीट की गई जिसकी जाँच कर दोषियो पर कार्यवाही किया जाए। प्रदर्शन पश्चात श्री कमरो ग्राम हरचौका स्थित मवई नदी रेत खदान का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया कि रेत उतखनन व परिवहन का विरोध करने पर रेत ठेकेदार द्वारा हम ग्रामीणों को धमकाया जाता है। जिस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही किया जाए। हालांकि पूर्व विधायक के मवई नदी रेत खदान पहुंचने पर वहां से पोकलेन मशीन गायब मिला। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक श्रीवास्तव, रविप्रताप सिंह, रामप्रकाश मानिकपुरी, अवधेश सिंह, मो. नासिर, उपेंद्र द्विवेदी, संजू गुप्ता, रामू सिंह, विनीत सिंह , देवेंद्र पांडेय, अमर सिंह ,आनंद ,संदीप द्विवेदी, बीरभान, छोटेलाल वर्मा सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।