
कोरबा। कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक असामान्य मामले में इनामदारी की है। मानिकपुर पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिसमें इमारती लकड़ी भरी हुई थी। यह ट्रैक्टर दिखने में नगर निगम के शासकीय वाहन की तरह था, लेकिन इसके पीछे छिपी है लकड़ी तस्करी की काली साजिश।
तस्करी का संदिग्ध नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कुछ दिनों से अवैध लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। गिरोह इमारती लकड़ी के अवैध व्यापार में लिप्त था और अनुमान लगाया जा रहा था कि वे लकड़ी को काटकर ट्रैक्टर में लादकर ले जाया जा रहा है। मानिकपुर पुलिस ने इस संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी और जांच के दौरान उस ट्रैक्टर को पकड़ लिया।
शासकीय वाहन या तस्करी का नया तरीका?
सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जिस ट्रैक्टर में लकड़ी तस्करी का काम हो रहा था, उसपर “नगर निगम कोरबा” का लेबल लगा हुआ था। इस बात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि कहीं यह वाहन वास्तव में शासकीय तो नहीं, बल्कि तस्करी के जाल में फंसा हुआ है। पुलिस अभी जांच में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि क्या इस वाहन का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों को छुपाने के लिए किया जा रहा है।