चांपा। स्व. जगदीश प्रसाद केडिया एवं श्रीमती संतराबाई केडिया की स्मृति में मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला शाखा चाम्पा द्वारा श्री महावीर विकलांग सहायता समिति क सहयग से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयजन 1, 2 एवं 3 दिसम्बर को गौरव पथ स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल में किया गया है। यह जानकारी देते हुए मायुम शाखा चाम्पा के अध्यक्ष शलभ केडिया तथा महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती श्वेता अविनाश मोदी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रविवार 1 दिसम्बर को सुबह 11 बजे छ.ग. विधानसभ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत क मुख्य आतिथ्य में होगा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, वरिष्ठ समाजसेवी धीरेन्द्र बाजपेयी, मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अमर सुल्तानिया तथा श्री कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. लक्ष्मीकांत सोनी उपस्थित रहेंगे। तीन दिवसीय शिविर के दौरान दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर, बैसाखी एवं कम सुनने वाले के लिए कान की मशीन नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। अब तक मंच द्वारा शिविर में शामिल होने क लिए 250 से अधिक लोगों का पंजीयन किया जा चुका है। मंच में कार्यक्रम में जरूरत मंद लोगों से शामिल होकर लाभ उठाने का अनुरोध किया है।